
बिहार डेस्कः फिल्में मनोरंजन का माध्यम होती है, फिल्में समाज का आइना भी होती है क्योंकि समाज में घट रही घटनाओं की झलक अक्सर फिल्मों में मिलती है। यहीं नहीं फिल्में समाज को एक सकारात्मक दिशा भी देती हैं। आमतौर पर एक सीमित दर्शक वर्ग होने की वजह से मैथिली फिल्मों को व्यापारिक दृष्टिकोण से लाभकारी नहीं माना जाता है लेकिन भाषा की मिठास और मिट्टी के प्रति प्रेम ने विष्णु कुमार पाठक, रजनीकांत पाठक और मनोज श्रीपति जैसे लोगों को इस भाषा मे ंफिल्में बनाने को मजबूर कर देती है। मैथिली भाषा की मिठास अगली पीढ़ी को सौंपी जाए इसके लिए संवेदनात्मक उर्जा का संचार करने वाली फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ का निर्माण हुआ। इस फिल्म का डिजिटल मीडिया पार्टनर ‘देश प्रदेश मीडिया’ है जो आॅनलाइन खबरों के लिए लोगों की पहली पसंद है। फिल्म के व्यापक प्रसार के लिए ‘देश प्रदेश मीडिया’ को डिजिटल पार्टनर होने का सम्मान दिया गया है। श्रीराम जानकी फिल्मस के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ के निर्देशक हैं मनोज श्रीपति, निर्माता हैं विष्णु कुमार पाठक और रजनीकांत पाठक। मनोज श्रीपति के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सुप्रसिद्ध गायक विकास झा ने एवं सुर संग्राम विजेता आलोक ने अभिनय किया है। जिन दोनों का बिहार में अपना बाजार है। नायिका प्रतिभा पांडे एवं इंनु श्री ने फिल्म को ग्लैमरस बना दिया है। फिल्म को संगीत दिया है जाने-माने संगीतकार धनंजय मिश्रा ने। कई गायकों को अपने लिखें गीतों से स्थापित मुकाम देने वाले गीतकार सुधीर कुमार एवं विक्की ने इस फिल्म के लिए गीत लिखे हैं। फिल्म में कल्पना, इंदु सोनाली, विकास झा, देवानंद झा, आलोक के स्वरों से सजा म्यूजिकल हिट है। वहीं अमित कश्यप, विजय मिश्र, भूमिपाल राय, शुभनारायण झा, संजय सिंह सारथी का अभिनय फिल्म के कई डाॅयलाग्स को हमेशा के लिए अमर बना देने वाला है। यह फिल्म मैथिली फिल्म के बाजार निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
