बिहार ब्रेकिंगः बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर अपराध की वारदात से राजधानी पटना को दहलाया है। पटना के कदमकुआं इलाके से गैंगवार की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस गंैंगवार में कुख्यात चिंटू गुप्ता उर्फ ब्लैक डाॅग मारा गया है।
ब्लैक डॉग को अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी। इस घटना में गंभीर रुप से घायल ब्लैक डॉग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट खड़ाकुआं स्थित संतोषी मां की गली में रविवार की रात की है। बताया जा रहा है कि कदमकुआं के पार्क रोड का रहने वाला ब्लैक डॉग गायघाट खड़ाकुआं स्थित बुआ के घर आया था। उसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे घर से बुलाया। कुछ देर तक इधर-उधर की बाते की, फिर उसे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि रात करीब दस बजे तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर ब्लैक डॉग की बुआ के घर आए। उसे घर से बाहर बुलाया। दो-चार मिनट इधर-उधर की बातें की, फिर कनपटी में पिस्टल सटाकर दो गोलियां दाग दीं। भागने के क्रम में बदमाशों ने उसके सीने में एक और गोली मारी। आनन-फानन में उसे लहूलुहान हालत एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।
परिजन उसे पीएमसीएच की जगह राजेंद्र नगर स्थित राजेश्वर अस्पताल में लेकर गए, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ब्लैक डॉग की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में उसके दोस्तों द्वारा ही की गई है। चर्चा है कि उसकी निशानदेही पर पटना पुलिस ने कई अपराधियों की गिरफ्तारी की थी। मुखबिरी करने के कारण दोस्तों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया।