बिहार डेस्कः छपरा में राज्य का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनेगा। सीएम बुधवार को इसकी आधारशीला रखेंगे। इसके साथ हीं छपरा-गोपालगंज के बीच नवनिर्मित स्टेट हाइवे जनता को समर्पित करेंगे। छपरा में केंद्रीय सड़क निधि से गांधी चैक से नगरपालिका चैक के बीच डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण होगा, इसके लिए 411 करोड़ की मंजूरी दी गयी है।बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट टू के तहत छपरा और गोपालगंज के बीच निर्मित राज्य उच्च पथ संख्या 90 का लोकार्पण होगा. यह सड़क गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर (नेशनल हाइवे 101) से शुरू होकर एनएच-19 पर बाजार समिति के पास छपरा को जोड़ेगा. 64.71 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर 504.99 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.