बिहार ब्रेकिंगः राजधानी पटना को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए पटना नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर शुरू होगा। कल यानि 22 अक्टूबर से यह अभियान दोबारा शुरू होगा। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक निगम का यह अभियान चलेगा।
गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर नगर निगम राजधानी पटना को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए यह अभियान चला रहा है।
इससे पहले भी चला था अभियान
इससे पहले भी पटना में अतिक्रमण हटाया गया था. पटना को अतिक्रमण मुक्त बनाने का लगातार प्रयास चलता रहा. निगम की ओर से कई बड़े इलाकों में कड़ी कार्रवाई की गई थी. जिसमे पटना के पत्रकार नगर थानांतर्गत साकेतपुरी इलाके में अतिक्रमण मुक्त सड़क बनाने के लिए अभियान चलाया गया. पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाया गया.अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बिहार की राजधानी पटना में पत्रकार नगर थानांतर्गत साकेतपुरी इलाके में अतिक्रमण मुक्त सड़क बनाने के लिए अभियान चलाया गया. जेसीबी की मदद से इस अतिक्रमण मुक्त अभियान को अंजाम दिया गया. बता दें कि रघुहरी कॉम्प्लेक्स के आगे अवैध रूप से बने दुकानों को भी हटाया गया. साथ ही, सड़क के किनारे बने झुग्गी झोपड़ियों को भी प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया.
Related Stories
December 27, 2024