बिहार ब्रेकिंगः मुजफ्फरपुर में एक ट्रेन से लावारिस बैग मेें कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी। सीतामढ़ी से आनंद बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस में लावारिस बैग से कंकाल बरामद हुआ है।
यात्रियों ने दी सूचना
जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी से आनंदविहार जानेवाली लिच्छवी एक्सप्रेस के एस वन बोगी में सीट संख्या 64 पर लावारिस सफेद बैग में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी. स्कॉर्ट कर रहे जवानों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आने पर जीआरपी ने बैग को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. हालांकि, एफएमटी विभाग ने जीआरपी को कंकाल लौटा दिया. विभाग का कहना है कि कंकाल का पोस्टमार्टम नहीं होता है. हड्डी की जांच होगी. इसके लिए कोर्ट का आदेश जरूरी है. बोगी में सीट पर लावारिस बैग रखे होने की सूचना यात्रियों ने स्कॉर्ट पार्टी को दी. जब बैग की तलाशी ली, तो उसके अंदर प्लास्टिक के थैले में महिला का सिर व हाथ के करीब 12 टुकड़ों में कंकाल मिला. डॉक्टरों ने बताया कि हड्डी का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सकता. जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि पुराना कंकाल है. कई टुकड़ों में बंटा है. पहचान काफी मुश्किल है. मामला संगीन है. जांच की जा रही है.
Related Stories
December 27, 2024