
बिहार डेस्कः पटना में बारात में शामिल होने आए युवक पर बाइकर्स गैंग के सदस्य ने गोली चला दी। गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर की है। जख्मी अभिषेक ने बताया कि वो शादी में शिरकत करने भागवत नगर चैराहा के पास गया था, जहां गाड़ी को आगे-पीछे करने को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ, उसी दौरान किसी ने मुझ पर गोली चला दी।बाद में पता चला कि वो लोग किंग्स ऑफ पटना बाइकर्स गैंग के लड़के थे। अभिषेक का कहना है कि वो लोग बाराती में शामिल थे। गोलीबारी में बाइकर्स गैंग के शुभंकर, गोलू, शानू पांडेय व राजन शामिल थे। ये सभी पुनाईचक के रहनेवाले हैं। इधर,स्थानीय लोगों का कहना है कि अभिषेक भी रॉकर नाम के बाइकर्स गैंग से जुड़ा हुआ है और पहले भी दोनों बाइकर्स गैंग के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की वारदात हो चुकी है।बता दें कि पटना में कई बाइकर्स गैंग सक्रिय हैं, जो मारपीट व गोलीबारी करने के लिए कुख्यात हैं। घटना की सूचना पाकर अगमकुआं थाना मौके पर पहुंची और फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
