बिहार डेस्कः जन अधिकार युवा परिषद (युवा जाप)के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने दिल्ली में निजी अस्पतालों में गरीबो का निःशुल्क इलाज को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह फैसला ऐतिहासिक व स्वागत योग्य है जन कल्याणकारी निर्णय सुप्रीमकोर्ट ने लिया है। जन अधिकार पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है । तिवारी ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में निजी अस्पतालों में गरीबों को निःशुल्क इलाज का प्रावधान बना है ठीक उसी प्रकार बिहार के सभी गरीब परिवार जो गरीबी रेखा में बीपीएल लिस्ट में है उन सभी गरीबजनों को बिहार के किसी भी निजी अस्पताल में निःशुल्क इलाज का प्रावधान बिहार सरकार को बनाने की आवश्यकता है ताकि दबे कुचले गरीब-गुरबे लोगो का इसका लाभ मिल सके और उनको आर्थिक दोहन से बचाया जा सके। मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूँ कि बिहार के गरीबजनो के हित मे इसे लागू करवाये एवं गरीब आयोग का गठन कर सभी को लाभ दिलाये । तिवारी ने कहा कि जन अधिकार पार्टी और माननीय पार्टी संरक्षक श्री पप्पू यादव जी बिहार में चिकित्सा व शिक्षा की ब्यापक लड़ाई लड़ते आ रही और इन विषयों पे पार्टी बहुत गंभीर है ऐसे में यह योजना बिहार के गरीबजनो के लिए काफी कल्याणकारी होगा।
Related Stories
November 23, 2024