बिहार डेस्क-रविशंकर
जहाँ आजकल हर तरफ धर्म के नाम पर चारो तरफ अश्लीलता परोसा जा रहा है, चाहे वो कितना भी महत्वपूर्ण त्योहार हो ज्यों ज्यों रात परवान चढ़ती है बार बालाओं के कपड़े छोटे होने लगते हैं, तो भजन गा रहे सिंगर्स के सुर भी अश्लीलता के भेंट चढ़ जाते हैं। और ऐसी स्थिति में मोकामा रेलवे कॉलोनी में बच्चों ने नृत्य भजन प्रस्तुत कर हजारों दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं युवा सामाजिक कार्यकर्ता शशि शंकर शर्मा ने इस कि प्रशंसा करते हुए कहा कि मोकामा बदल रहा है, और अब धार्मिक आयोजनों में हम अश्लीलता को आगे आने नही देंगे,बल्कि उसके स्थान पर बच्चों को आगे किया जाएगा जो अपनी प्रस्तुति देंगे ताकी आनेवाले समय मे एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सके।