बिहार ब्रेकिंगः मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से जुड़ी बेहद अहम खबर है। आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर अब ईडी का शिकंजा भी कसता जा रहा है। खबर है कि आरोपी ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति अब जब्त होगी। जानकारी के मुताबिक पटना रू मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर शिकंजा और कस गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्डरिंग अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. ईडी अब ब्रजेश ठाकुर व अन्य सभी आरोपितों समेत ब्रजेश के बेटे और पत्नी के खिलाफ शीघ्र सम्मन जारी करेगा. ईडी इस बात की जांच करेगा कि क्या इस कथित आपराधिक गतिविधि के जरिये अवैध धन बनाया गया और काले धन को सफेद किया गया. बीते हफ्ते ब्रजेश ठाकुर को भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया. इससे पहले वह मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद था.
ईडी को भेजा गया था संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव
छापेमारी के दौरान उसके वार्ड में कई मोबाइल नंबर मिले थे. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू)ने 12 दिन पहले पीएमएलए-2002 के प्रावधानों के तहत ब्रजेश ठाकुर की 2.65 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजा था. ईडी ने सीबीआई में दर्ज मामले को टेकओवर करते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ब्रजेश ठाकुर की जब्त होने वाली प्रोपर्टी में 12 प्लाॅट, होटल व मकान शामिल हैं.
जांच में पाया है कि ब्रजेश ठाकुर ने बालिका गृह, महिला अल्पावास गृह आदि का फर्जी तरीके से संचालन कर सरकार से अनुदान प्राप्त किया. उसने अवैधानिक कार्य करते हुए करीब दो करोड़ 65 लाख 12 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की. संपत्ति जब्त होने के डर से मुख्य आरोपित के बेटे राहुल आनंद ने मुजफ्फरपुर की 11 कट्ठे महंगी जमीन लगभग दो करोड़ रुपये में बेच दी है. इस जमीन का सौदा ब्रजेश ठाकुर और उसके एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति पर एफआईआर दर्ज होने के बाद हुआ.