
बिहार डेस्कः नाबालिग से बलात्कार मामले में डीआईजी राजेश कुमार ने एक्शन ले लिया है। इस मामले में डीआईजी ने महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी को निलंबित कर दिया है।पटना में बीते सोमवार को नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस व्यवस्था की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दिया हैं । एक सप्ताह में प्रतिदिन राजधानी में बलात्कार की घटना घटी हैं । पुलिस पर पीडि़त का आरोप लगता रहा हैं की बलात्कार के आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहीं हैं ।खासकर पटना जिले के महिला थाना की लापरवाही तो वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लगातार मिल रहीं थीं । मामला प्रकाश में आने के बाद डीआईजी राजेश कुमार ने डीएसपी से जांच कराया तो महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी की लापरवाही स्पष्ट रूप से उजागर हुआ । रिपोर्ट आने के बाद डीआईजी राजेश कुमार ने महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी को निलंबित कर दिया हैं ।वही पीडि़त का एफआईआर दर्ज कर मेडिकल जांच की कार्रवाई की गयी और डीआईजी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया हैं । डीआईजी राजेश कुमार ने स्पेशल तौर पर कहां हैं की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
