बिहार डेस्क-सुमित कुमार-बेगूसराय
बुधवार को युपीएस इंटरटेनमेंट के बैनर तले शहर के केडीएम होटल सभागार में “नौ देवियां” सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री बौआ देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के उपरांत सम्मान समारोह के संयोजक प्रभाकर कुमार राय ने स्वागत भाषण से अतिथियों के स्वागत करने के साथ ही विषय प्रवेश करवाते हुए सभी नौ देवियों का परिचय कराया। उसके बाद सभी अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाली बेगूसराय की नौ महिलाओं को “नौ देवियां” सम्मान से सम्मानित किया गया। जिनमें साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुकुल लाल इल्तिजा, चिकित्सा के क्षेत्र में डा. मीरा सिंह, शिक्षा के क्षेत्र में डा सपना चौधरी, मीडिया के क्षेत्र में अर्चना शर्मा, संगीत के क्षेत्र में किशोरी मिश्रा, खेल के क्षेत्र में मौसम कुमारी, नाट्य कला के क्षेत्र में चांदनी कुमारी, कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में ललिता देवी और समाजसेवा के क्षेत्र में प्रमिला सहनी को शाल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली सभी महिला शक्तियों को भगवत गीता के साथ ही मां भवानी की तश्वीर भेंट की गई। समारोह को मैथिली भाषा मे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री बौआ देवी ने कहा कि उन्होंने विश्व के कई देशों और देश के कई प्रान्तों के विभिन्न शहरों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है, लेकिन जो सम्मान उन्हें मिथिला की माटी बेगूसराय में मिला है, उससे अभिभूत हैं। आज हमारी बहन बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। इस नवरात्र में नौ देवियों के सम्मान समारोह में शामिल होकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। वहीं आयोजन समिति के सदस्य और एकता शक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष रजनीकांत पाठक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि युपीएस इंटरटेनमेंट की ये पहल सराहनीय है और इस कार्यक्रम ने हमारे बीच रह रही माता स्वारूपा देवियों का समाज में नई पहचान दिलाने का काम किया है। इस मौके पर नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, उपमहापौर राजीव रंजन, कापरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकु, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, आयोजन समिति के सदस्य संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार, फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, शिक्षाविद् डा. सुरेश राय, भगवान प्रसाद सिन्हा, अनिल पतंग सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। अध्यक्षता नरेंद्र कुमार सिंह धनकु, कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद पाठक व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के सदस्य नितेश रंजन ने किया।