
बिहार डेस्कः बिहार में भाजपा-जदयू के बीच बड़े भाई होने की होड़ ने राजनीति को गर्म कर रखा है। सवाल नेतृत्व का भी है कि किसके नेतृत्व में एनडीए 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। जेडीयू चाहती है की यह बड़ी राजनीतिक लड़ाई नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ी जाए जबकि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर लड़ना चाहती है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह साफ कर दिया कि आखिर बड़ा भाई है कौन? संबित पात्रा ने कहा है कि सूबे की जनता ही सबसे बड़ा भाई है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल सिर्फ जनता के सेवक हैं. वहीं, 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री का चेहरा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एनडीए का चेहरा नरेंद्र मोदी ही होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि वे प्रधानमंत्री के दावेदार नहीं है.कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जुन पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस और राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए इन्हें लोकतंत्र खत्म करने वाली पार्टी बताया. दरअसल, मल्लिका अर्जुन खड़गे ने यह बयान दिया था कि भारत में लोकतंत्र को संरक्षित रखने में कांग्रेस की बड़ी भूमिका रही है जिसके कारण एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया.
