बिहार डेस्क-सुमित कुमार-बेगूसराय
मंगलवार को बेगूसराय के भगवानपुर थानांतर्गत दहिया गांव में पूर्व जेनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया पर जानलेवा हमला किया गया। कन्हैया आगामी 25 अक्टूबर को पटना में आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को लेकर मंसूरचक से एक जनसभा को संबोधित कर लौट रहे थे। कन्हैया घटनास्थल से किसी तरह भाग कर बरौनी थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाया। हमले को लेकर कन्हैया ने बीजेपी, भाजयुमो और बजरंग दल पर आरोप लगाया है। साथ ही कन्हैया ने कहा कि मेरी लोकप्रियता से डर कर भाजपा मेरे ऊपर हमले करवा रही।
एक सोची समझी साजिश के तहत पहले मेरे ऊपर एफआईआर और फिर मेरे काफिले पर हमला करवाया गया है। कन्हैया ने बताया कि मंसूरचक से लौटने के क्रम में दहिया के समीप दर्जनों की संख्या में भाजयुमो व बजरंगदल के कार्यकर्ता लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस घटना में कन्हैया के चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हमला के दौरान कन्हैया के काफिले में मौजूद लोगों ने कन्हैया को किसी तरह वहां से निकाला। कन्हैया ने कहा कि साजिशन एम्स प्रबंधन ने डॉक्टर जैसे पेशे को बदनाम कर उनके ऊपर मामला दर्ज करवाया। वहीं घटना की सूचना पाकर एएसपी अमृतेश कुमार, डीएसपी मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीओ संजीव चौधरी बरौनी थाना पहुंच मामले की छानबीन की।
उधर दूसरी तरफ बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूजा पंडाल के समीप गाड़ी को आगे बढ़ाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में पूजा समिति के कार्यकर्ता शानू भारद्वाज, सुमित कुमार समेत एक अन्य को भी चोट आया है। घटना की सूचना पर भाजपा विधान पार्षद रजनीश कुमार एवं बजरंगदल जिला संयोजक शुभम भारद्वाज ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। वहीं भगवानपुर थाना में कन्हैया समेत 32 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है