बिहार ब्रेकिंगः पटना के एम्स में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थकों द्वारा वहां के जूनियर डाॅक्टरों के साथ कथित दुव्र्यवहार से उपजा बवाल अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। घटना के विरोध मेें एक तरफ जहां एम्स के जूनियर डाॅक्टर हड़ताल पर चले गये वहीं दूसरी तरफ खबर है कि एआईएसएफ और आईसा के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार के समर्थन में पटना एम्स के बाहर प्रदर्शन किया है। जानकारी के मुताबिक एम्स में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और सुशील कुमार सिंह के समर्थकों के साथ जूनियर डॉक्टरों के हुए विवाद के बाद फुलवारीशरीफ थाने में कन्हैया कुमार और सुशील कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
कन्हैया कुमार और सुशील कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के विरोध में एआईएसएफ और आइसा के कार्यकर्ताओं ने पटना एम्स के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चैबे और पटना एम्स के निदेशक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह का पुतला फूंक कर विरोध जताने के लिए एम्स पहुंचे. यहां पहुंचने पर पुतला फूंकने के पहले ही मौके पर मौजूद फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि यहां धारा 144 लगायी गयी है. इसका उल्लंघन करने के आरोप में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर कैसर आलम के नेतृत्व में पुलिस ने एआईएसएफ के दस और आइसा के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर वज्र वाहन से फुलवारीशरीफ थाना ले जाया गया.