
बिहार डेस्कः अब यह बिल्कुल साफ है कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सुर्खियों में बने रहना सीख लिया है। लालू यादव और तेजप्रताप यादव के बीच जो सबसे बड़ी समानता है वो यही है कि खबरों में बने रहने का गुर तेजप्रताप भी जान गये हैं। तेजप्रताप यादव ने आज महुआ विधानसभा क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव में ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ कार्यक्रम में शामिल हुए।ट्विटर पर अपने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तेजप्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा और कहा कि वह चाय और गाय की ओछी राजनीति में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, बल्कि वह केवल बहाना बनाकर जन सेवा करना चाहते हैं. इसी को लेकर उन्होंने “सत्तू विद तेजप्रताप“ कार्यक्रम का आयोजन किया है.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ का लगातार दौरा कर रहे हैं. तेज प्रताप लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका निदान करने की कोशिश कर रहे हैं.
