मधुबनी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस अर्थात राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के सुअवसर पर नगर इकाई झंझारपुर ने विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया इस अवसर पर स्थानीय ललित नारायण जनता महाविद्यालय के प्राचार्य केदारनाथ झा ने छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परिषद के जिला संयोजक गीतेश झा ने कहा कि छात्रहित के लिए सदैव तत्पर विद्यार्थी परिषद आज 70 वर्ष का हो चुका है और निरंतर राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सभी संघटक लगे रहते हैं वृक्षारोपण कार्यक्रम भी उसी भूमिका की एक कड़ी है जब भी छात्र और राष्ट्र की बात आती है एक संगठन सदैव सबसे आगे बढ़कर इस नेक कार्य को करना अपना पुनीत कर्तव्य समझता है। इस सुअवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारियों के अतिरिक्त छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु विज्ञान झा, कोषाध्यक्ष नेहा कुमारी, संयुक्त सचिव आँचल कुमारी, गोपाल जी झा, दृष्टि कुमारी, नगर मंत्री हिमकर कौण्डिन्य,सूरज कुमार,आशुतोष कुमार,प्रेमसागर मण्डल, नरेश कुमार,राजेश कुमार,वीरेंद्र कुमार,कृष्ण कुमार साह,संतोष यादव,राहुल झा,श्याम गुप्ता,मो० मुबारक, मो० अजमत अली, शानु सिंह, हरे कृष्ण हरेसहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।