बिहार डेस्क-रविशंकर
बाढ़ अनुमण्डल में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है, फतुहा से लेकर मोकामा तक पूजा पंडालों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वहीं बाजारों में रौनक छाई हुई है। औरतें और बच्चों में नए नए कपड़े की ख़रीदगी को लेकर काफी खुशी देखने को मिल रही है। चारों तरफ खुशी और भक्ति का वातावरण नजर आने लगा है। हर घर मे माँ दुर्गा की सुबह शाम आरती हवन पूजन और घंटे की आवाज भक्तों के मन को एक अजीब सी शांति दे रही है। लोग बस माँ के पट खुलने के और उनके दर्शन के इंतजार में हैं। वहीं प्रशासन भी मुस्तैद दिख रहा है। एएसपी लिपी सिंह ने सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा है। इसके साथ ही प्रशासन ने गश्ती व चेकिंग अभियान तेज कर दिया है, जिसका जायजा लिया हमारे विशेष संवादाता रविशंकर ने।