
बिहार डेस्कः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर जनाधिकार पार्टी ने आज बिहार बंद किया है। जाप कार्यकर्ता सड़कों पर हैं वहीं इस मसले पर जदयू ने कहा है कि बंद इस समस्या का समाधान नहीं है बल्कि केन्द्र के सामने इस मांग को मजबूती के साथ रखा जाना चाहिए। ‘देश प्रदेश मीडिया’ के समाचार संपादक अभिषेक मिश्रा ने इसी मुद्दे पर आज बातचीत की बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू नेता श्याम रजक से। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह पूरे बिहार की मांग है। यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान सभी पार्टियों ने एक एजेंडा तैयार किया था और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की थी। श्याम रजक ने कहा कि बिहार के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस मांग को पुरजोर तरीके से रखने का काम किया था। बिहार की तरक्की के बिना देश की तरक्की संभव नहीं है और बिहार की तरक्की के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना आवश्यक है।
बंद से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा
