बिहार ब्रेकिंगः पिछले दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तरफ एक कार्यक्रम के दौरान चंदन तिवारी नामक शख्स ने चप्पल फेंकी थी। इस घटना का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आज कहा कि लोग प्रचार पाने के लिए उटपटांग हरकत करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति-जनजाति डेवलपमेंट कन्क्लेव में कहा कि कुछ लोग प्रचार पाने के लिए उटपटांग हरकतें करते हैं। एक चप्पल फेंक दी और पूरे देश में उसकी चर्चा हो गयी। लेकिन इन बातों से मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारा नजरिया सबके लिए होता है लेकिन कमजोर के लिए कुछ अधिक होता है।
एससी-एसटी के लिए हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। बाबा साहेब अम्बेदकर ने आज के दिन ही बौद्धधर्म को अपनाया था। भगवान बुद्ध ने शांति और अहिंसा का संदेश दिया था। हम सभी को इस मार्ग पर चलना चाहिए।
नीतीश कुमार ने कहा जब तक सबसे अंतिम कतार में खड़े लोगों का विकास नहीं हो जाता तब तक समावेशी विकास का मकसद पूरा नहीं हो सकता। 2005 से मैंने बहुत नीचले स्तर से काम शुरू किया था। पहले अल्पसंख्यक और दलित समाज के बच्चे स्कूल नहीं जाते थे । हमने उनको स्कूल से जोड़ने के लिए टोलासेवक और तालीम मरकज की बहाली की।