बिहार डेस्क-रविशंकर
बाढ़ थाना क्षेत्र में युवक की गला काटकर हत्या के विरोध में जन अधिकार मोर्चा के समर्थकों ने बाढ़ थाना प्रभारी अबरार अहमद के तबादले को लेकर एक विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च एन एस कॉलेज के मैदान से होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय तक गया। जाप कार्यकर्ताओं कहना था कि बाढ़ में आए दिनों हत्या लूट बलात्कार जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है और पुलिस इन घटनाओं को रोकने में विफल साबित हुई है। बीते दिनों थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या हुई थी और अपराधी युवक का शव लेकर चले गए थे और पुलिस अभी तक सर को बरामद नहीं कर सकी। वहीं जिउतिया पर्व के दिन एक वृद्ध महिला के साथ गंगा स्नान के दौरान बलात्कार हुई थी। हालांकि आरोपी पकड़ा गया था आए दिन लूट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं जिसको रोकने में बाढ़ पुलिस नाकाम साबित हुई इसी के विरोध में उन लोगों ने मार्च निकाला है और साथ ही बिहार सरकार सभी मोर्चों पर असफल है। कार्यकर्ताओं के मुताबिक अगर इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगती है तो आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।