
बिहार डेस्कः अब नियोजित शिक्षक भी किसी सरकारी स्कूल के प्रभारी बन पाएंगे इसका रास्ता साफ हो गया है और इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप-निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में लिखा है कि सभी पदाधिकारी इस बात का सख्ती से पालन करेंगे और यह ख्याल रखा जाए कि इस आदेश का उल्ंलघन नहीं हो।इसमें संबंधित स्कूल में तैनात सभी नियोजित शिक्षकों को उनकी योगदान तिथि के अनुसार जो शिक्षक वरीय होंगे, उन्हें ही प्रभारी बनाना है. अगर दो या अधिक शिक्षकों की योगदान तारीख एक है, तो संबंधित नियोजन इकाई में मेधासूची के अनुसार वरीय शिक्षक चयन कर प्रभारी बनाया जायेगा.
