बिहार ब्रेकिंगः डिजिटल युग में कैमरा बहुत कुछ देख लेता है और जब देखता है तो करतूतों की खबर फैलने लगती है जिसे आज की भाषा में वायरल होना कहते हैं। ऐसा हीं एक वीडियो वायरल हुआ खगड़िया में घूसखोर दारोगा का। वीडियो की वजह से दारोगा को जेल की हवा खानी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक एक दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद एसपी ने जांच के उपरांत दोषी पाए गए दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना खगडि़या जिला के गोगरी थाना की है।
जानकारी के अनुसार गोगरी में पदस्थापित दारोगा मकरू हेंब्रम का घूस लेते एक वीडियो वायरल हो गया था। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मीनू कुमारी ने गोगरी एसडीपीओ पीके झा को जांच का आदेश दिया। एसडीपीओ ने जांच में मामला सत्य पाया। इसके बाद दारोगा के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई।
जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद दारोगा पर गोगरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई। फिर, शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।