बिहार डेस्कः जदयू ने आज बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव अगर नीतीश कुमार के रिटायर होने पर जदयू को महागठबंधन में शमिल करना चाहते हैं तो तेजस्वी यादव को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अभी नीतीश कुमार की आयु लंबी है वे मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और बिहार की जनता के दिलों पर राज करते हैं। कहीं उनके रिटायरमेंट के इंतजार में तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक न हो जाएं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार की छत्रछाया में तेजस्वी राजनीति में आये हैं उन्हें जमीनी चुनौतियों का सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की चालीस सीटों पर राजद की दाल नहीं गलेगी।