![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2018/10/1-21.jpg)
बिहार ब्रेकिंगः झारखंड की राजधानी रांची में भीषण रेल हादसा हो सकता था। रायबरेली की तरह रांची में भी रेल हादसे में लोगों की जान जा सकती थी लेकिन गैंगमैन ने समझदारी दिखायी और यात्रियों की जान बचा ली।
क्या है पूरा मामला?
यदि गैंगमैन ने बहादुरी नहीं दिखायी होती, तो गुरुवार तड़के रांची रेल डिवीजन में रायबरेली की तरह ही बड़ा रेल हादसा हो सकता था. दरअसल, गुरुवार रात करीब दो से तीन बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व अरगोड़ा स्टेशन के नजदीक पटरी पर पैडल लॉक खोलने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच पेट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन अखिलेश पांडेय ने ट्रैक पर कुछ आवाज सुनी. वे आवाज की तरफ बढ़े, तो देखा कि चार युवक डाउन लाइन पर पटरी की पैडल लॉक खोल रहे थे.
![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20230412-WA0009.jpg)
गैंगमैन युवकों को रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने गैंगमैन पर पत्थर फेंका और पटाखे जैसी चीज छोड़कर उन्हें डराने की कोशिश की. इस बीच गैंगमैन ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर गैंगमैन को जान से मारने की धमकी देते हुए सभी युवक वहां से भाग निकले. गैंगमैन ने जब घटनास्थल का जायजा लिया, तो देखा कि वहां पांच पैडल लॉक खुले हुए थे. उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग इसकी जानकारी दी. वहीं, इस बाबत गैंगमैन लिखित आवेदन अरगोड़ा थाना में दिया है.