बिहार ब्रेकिंगः पटना में सचिवालय परिसर अस्पताल खोले जाने की मांग उठने लगी है। सचिवालय सहायक की हार्ट अटैक से मौत के बाद सचिवालय कर्मियों ने मांग की है कि सचिवालय परिसर में अस्पताल की सुविधा होनी चाहिए ताकि त्वरित इलाज की व्यवस्था हो सके। सचिवालय में सीढ़ी चढ़ते समय हार्ट अटैक से सहायक ललितेश्वर कुमार की मौत हो गयी. इससे पूरे सचिवालय में शोक की लहर दौड़ गयी. कर्मचारियों ने सचिवालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग उठायी है. उनका कहना है कि अगर इलाज समय से मिल जाता तो ललितेश्वर की जान बच सकती थी. मुख्य सचिव दीपक कुमार को कर्मचारियों ने ज्ञापन भी सौंपा.
जानकारी के अनुसार, ललितेश्वर कुमार प्रशाखा-18 में बतौर सहायक तैनात थे. रोज की तरह वह गुरुवार सुबह भी कार्यालय जा रहे थे. आरोप है कि लिफ्ट से आवाजाही की उस समय मनाही थी. इसलिए ललितेश्वर कुमार सीढ़ी से ऊपर जाने लगे. इतने में उन्हें सीने में दर्द उठा. कॉरिडोर में पहुंचे ही थे कि उनको हर्ट अटैक हुआ. परिसर में न ही कोई डॉक्टर है, न एंबुलेंस. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. अगर अस्पताल होता तो उनकी जान बचायी जा सकती थी. कर्मचारियों ने मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव से मांग की कि कैंपस में ही एक अस्पताल खोला जाये, ताकि मेडिकल की सुविधा फौरन मिल सके.