बिहार ब्रेकिंगः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा। बंगला खाली करने के लिए तेजस्वी यादव को नोटिस भी दे दिया गया है। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी प्रसाद यादव को पटना के पांच, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. भवन निर्माण विभाग के भू-संपदा पदाधिकारी ने यह नोटिस जारी किया है. नोटिस में तेजस्वी यादव को एक, पोलो रोड आवास में जाने का उल्लेख है. बुधवार को विभागीय मंत्री ने सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर सक्षम प्राधिकार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया था.