
बिहार ब्रेकिंग

गया जिले के डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चपरासी के पद पर पोस्टेड विनोद मांझी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है जबकि परिजनों ने वहां के स्टाफ पर ही गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है, परिजनों ने बताया कि मृतक के गले में दाग का निशान है, आशंका जताया जाता है कि किसी ने गला दबाकर हत्या किया है, वही वहां के स्टाफ के द्वारा मृतक के परिवार वाले को पोस्टमार्टम नहीं कराने पर जोर दे रहा था।
बता दे की मृतक शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के डेल्हा के रहने वाला विनोद मांझी है और उनका ड्यूटी डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चपरासी के पद पर कार्य थे फिलहाल में गया में कमिश्नर ऑफिस में डिक्टेशन के पद पर कार्यरत थे जबकी उन्हें 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था जिसके कारण वह पिछले दो दिनों से बिल बनाने के लिए डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र में गए हुए थे लेकिन बीते देर रात उसकी मौत की खबर आई। फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिए परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है।