
बिहार ब्रेकिंग

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज मधुबनी जिला के झंझारपुर के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के विकास के लिये किये गये कार्यों की तारीफ की और कहा कि बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमलोगों के बीच आज मधुबनी में आये हैं। सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। साथ ही बिहार के माननीय राज्यपाल महोदय, अन्य केंद्रीय मंत्रीगण, बिहार के मंत्रीगण एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिजली वितरण गैस प्लांट एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है। नई रेल लाइनों का उद्घाटन एवं 3 नई ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के 12 लाख लाभार्थियों को आवंटन पत्र दिए जा रहे हैं। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाख लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब यह जानते हैं कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई, जो काफी दुखद है। यह घटना निंदनीय है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आपके साथ हैं और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। आप सब जानते हैं कि जब हमलोगों की यहां सरकार बनी 24 नवंबर 2005 में तो उसके बाद से बिहार के विकास के लिये लगातार काम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों की सरकार के आने के पहले के राज्य की पंचायती राज व्यवस्था का बहुत बुरा हाल था। पहले की सरकारों ने कोई काम नहीं किया था। सभी क्षेत्रों में बिहार का बुरा हाल था। जब एन डी ए की सरकार बनी तो वर्ष 2006 में हमलोगों ने पंचायती राज संस्थाओं और वर्ष 2007 में नगर निकायों में महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। अब बड़ी संख्या में महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। पहले महिलाओं के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया गया था। किसी वर्ग के विकास के लिये कुछ नहीं किया गया था। अब तक पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय का 4 चुनाव हो चुका है। चुनाव के बाद चुने हुये प्रतिनिधि पंचायतों का विकास कार्य करा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलायें जनप्रतिनिधि के रूप में अपना दायित्व निभा रही हैं। सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1639 पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है और शेष पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है और विधानसभा चुनाव के पहले पूर्ण हो जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 में जब से हमलोगों की सरकार बनी तब से हमलोग बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सभी क्षेत्रों में जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी पर काम किया गया है। वर्ष 2005-06 में नई सरकार बनने के पूर्व राज्य का बजट मात्र 34 हजार करोड़ रुपये तक था। जब हमलोग सरकार में आए थे तो हर साल इसकी राशि बढ़ाई गई। धीरे-धीरे बजट की राशि 1 लाख रुपये हुई और अब इस बार हमलोगों के द्वारा बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपया हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने राज्य के सभी 38 जिलों में प्रगति यात्रा की थी और वहां के कार्यों का निरीक्षण किया था। इस दौरान कहीं कोई कमी दिखी तो उसे दूर करने की कोशिश की गयी। पूरे बिहार में हर जिले को मिलाकर के 430 नई योजनाओं को हमलोगों ने स्वीकृति दी और उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। उसके लिये राज्य सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमलोग राज्य के सभी क्षेत्रों और वर्गों के विकास के लिये सारा काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र की सरकार ने बिहार में विकास के कई कार्य किये हैं। जुलाई 2024 में बजट में बिहार के विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क योजना, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा इनके द्वारा की गई। उसके बाद फिर इस फरवरी 2025 के केन्द्रीय बजट में बिहार के मखाना बोर्ड की स्थापना, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना एवं पटना आई आई टी के विस्तार की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि केंद्र सरकार द्वारा 2018 में देश के कई जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं धन्यवाद देता हूं कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन का जिम्मा इस बार बिहार को मिला है। हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि पटना में आकर इसकी शुरुआत करें। हम इनको चिट्ठी भी लिखे हैं और अनुरोध किया है कि आप ही आकर इसकी शुरुआत कर दीजिए। इसकी शुरुआत 4 मई 2025 को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुनः अभिनंदन करता हूं और इन्हें धन्यवाद देता हूं। इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु केंद्र एवं राज्य के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मैं धन्यवाद देता हूं। बिहार बहुत आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शुरू से एन डी ए के साथ हैं। 2005 में हमलोगों ने मिलकर बिहार में सरकार बनायी और मिलकर बिहार का विकास कर रहे हैं। बीच में पार्टी के कुछ नेताओं के कहने पर हम अलग हो गये थे लेकिन सब लोगों ने महसूस किया कि हमलोग एन डी ए में ही रहेंगे। हम हमेशा एन डी ए में रहेंगे और कभी दूसरे के साथ नहीं जायेंगे। सारा काम हम बिहार के लोगों के हित में कर रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा भी काफी सहयोग मिल रहा है। हम सब मिलकर बिहार तथा देश को आगे बढायेंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं।