
बिहार ब्रेकिंग

आजमगढ़ एक ऐसा जिला जिसका नाम आतंकवाद व् अंडरवर्ल्ड माफियाओं के नाम से जाना जाता था, उसी जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर देश – विदेश में व्यापार को बढ़ाकर अपने जिले आजमगढ़ मंडल में लगभग 599 करोड़ रूपये के लागत से एथेनॉल, CNG, राइस मिल, ग्रीन हाइड्रोजन, CO2 व् सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए अलेजैन्ड्रास ब्रेवरी एंड डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर, CEO व् मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येंद्र विश्वकर्मा अपने सहयोगी डायरेक्टर व् वाइस प्रसिडेंट पवन पान्डेय कंपनी के लीगल अधिवक्ता आदित्य सिंह (हंटर), सेल्स हेड अशोक पांडेय, IT हेड दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा व् कंपनी के अन्य सहयोगियों को साथ लेकर करने जा रहे है, जिससे इस मंडल के करीब 600 से 700 परिवारों को रोजगार मिलेगा और यहाँ की अर्थ व्यवस्था में भी काफी इजाफ़ा होगा, और यह यहाँ की आने वाली पीढ़ी की सोच को बदलकर रख देगी।
सत्येंद्र विश्वकर्मा आजमगढ़ मंडल को एक नया रूप देने के लिए इस प्लांट के प्रॉफिट का 45% आजमगढ़ मंडल के विकास में लगाएंगे, जिसमे से 20% मुख्य रूप से डिजिटल एजुकेशन, स्किल्ड डेवलपमेंट व हेल्थ को प्राथमिकता दी जाएगी, 10% कंपनी के कर्मचारियों में वितरित होना है व् 15% ग्रामीण क्षेत्रो को विकसित करने में लगाया जायेगा। इसी वर्ष में प्लांट लगाने का कार्य लगभग तय हो चूका है जिसके लिए 55 एकड़ भूमि भी अधीग्रहीत कर ली गयी है , इसे कम्पलीट होने में 1 वर्ष 5 महीने का समय लगने का अनुमान है। जिससे यहाँ की युवा पीढ़ी को एक नयी दिशा मिलेगी और वह व्यापार के किसी भी क्षेत्र में अग्रसर हो कर आगे बढ़ सकते है।