
बिहार ब्रेकिंग

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर, बगहा में आयोजित दिनांक 22 से 24 अप्रैल, 2025 तक तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प के आयोजन का शुभारंभ स्वधा रिज़वी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना द्वारा बगहा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के उपस्थिति में किया गया। बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में जल्द ही नया डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने एवं पश्चिम चम्पारण में आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया है। अप्रैल 2024 के बाद से कुल आठ कैंप आयोजित किए जा चुके हैं एवं बगहा में आयोजित होने वाला यह कैंप नौवां कैंप है। सिवान, गोपालगंज एवं पूर्णिया के बाद सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त होने वाला पुलिस जिला बगहा है। बगहा में पासपोर्ट आवेदकों की संख्या को देखते हुए जल्द ही डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलना प्रस्तावित है।
इस कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखें। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप, बगहा के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की छायाप्रति लेकर फोटो, उँगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा। जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैम्प में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।