
कई कांडों में वांछित नक्सली कर्मचारी जी की गिरफ्तार, STF और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई रफीगंज से पकड़ा गया कुख्यात, 2010 में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले में था शामिल
बिहार ब्रेकिंग

STF और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई नक्सली वारदातों में वांछित चल रहे बिंदेश्वरी यादव उर्फ कर्मचारी जी को रफीगंज बाजार से दबोच लिया गया। वह औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के कुमार विगहा गांव का रहने वाला है। इस बात की जानकारी एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने दी। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
एएसपी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टिकारी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। इस टीम में पंचानपुर थानाध्यक्ष, अन्य पुलिसकर्मी और STF के जवान शामिल थे। विशेष सूचना के आधार पर रफीगंज बाजार में छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने खुद को बिंदेश्वरी यादव उर्फ कर्मचारी जी बताया।
जांच में सामने आया कि वह 2010 में टिकारी थाना क्षेत्र में बिगेता कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हुए नक्सली हमले का मास्टरमाइंड था। उस समय नक्सलियों ने हाईवे पर तेल डालकर आग लगाई थी, कैंप में धमाका किया था और लेवी की मांग कर फरार हो गए थे। इस मामले में टिकारी थाना में केस संख्या 82/10 दर्ज हुआ था।
गौरतलब है कि इस केस में पहले ही 8 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कर्मचारी जी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस की पकड़ से बाहर था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी कामयाबी बताया है एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए अपराधी उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं, अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है।