
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। पटना में उन्होंने विपक्ष पर जम कर हमले किये। पटना से वे आरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से गए। पटना से आरा जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का रास्ते में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्वागत किया। अनुराग ठाकुर का स्वागत मां करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल संदीप सिंह के नेतृत्व में पटना के विष्णुपुरा, कोरहार, आरा के गिद्दा गांव के समीप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और फुल माला पहना कर जिंदाबाद के नारे लगाये।
इस दौरान जदयू नेता बिजेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, वार्ड पार्षद सुमन चौहान, पंकज सिंह, सुनील सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता चिलचिलाती धूप में करीब तीन घंटे तक इंतजार कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष रामेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, उमेश सिंह, ताराचंद साव, मनन सिंह, सुमित सिंह आदि भी मौजूद थे।