बिहार ब्रेकिंगः पटना में पुलिस को बढ़ी कामयाबी हाथ लगी हैं पुलिस ने एके-47 रायफल के मुख्य तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस ने मुख्य आरोपी मंजर आलम उर्फ मनजी को राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से मुंगेरी पिस्टल भी बरामद किया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने मंजर के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसएसपी ने बताया कि उसके खिलाफ जक्कनपुर थाने में पहले से ही दो मामले दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी की सूचना मुंगेर पुलिस को दे दी गयी है. मुंगेर पुलिस की टीम भी पटना पहुंचने वाली है.
मुंगेर पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि मुंगेर पुलिस के मिशन एके-47 को इरफान के रिमांड पर लेने और मो. मोनाजिर हसन उर्फ लक्की की गिरफ्तारी से काफी बल मिला है. पूछताछ के आधार पर ही पुलिस ने शेखपुरा और गया से जहां कुख्यात हथियार तस्कर मंजर खान उर्फ मंजी के दो शागिर्द को गिरफ्तार किया. वहीं, इरफान के माध्यम से एके-47 के खरीदार मुंगेर के सुरेश मिस्त्री उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया. जबकि इरफान के दो और लुल्हा के दो एके-47 हथियार के खरीदारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ये सभी मुंगेर के का ही रहने वाले है.