बिहार ब्रेकिंगः 2019 को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गयी है। मतदाताओं से मिलने-जुलने का कार्यक्रम शुरू है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी तेज है। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी ने भी मिशन 2019 शुरू कर दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी के कई युवा नेता गांवों का भ्रमण कर लोगों से एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी किसान प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह एवं युवा लोजपा नेता विकास टंडन ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि आज कई स्थानों पर क्षेत्र भ्रमण किया गया। हमनें कई गांव में भ्रमण कर लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को वोट देने के लिए लोगों से अपील किया। इस कार्यक्रम के दौरान तमाम जनता की तरफ से जो बातें कही गई है उन बातों में सबसे महत्वपूर्ण यह बात है कि समाज में सरकार को किसानों और युवाओं से जुड़ी हर समस्याओं के ऊपर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए सस लोक जनशक्ति पार्टी के युवा सांसद और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष से चिराग पासवान जी ने केंद्र सरकार से अति शीघ्र की युवा आयोग गठन करने की मांग रखी थी पहले ही, परंतु अभी तक वह मांग पूरी नहीं हो पाई है जबकि केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ही युवा आयोग का गठन होगा और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की युवा आयोग का गठन होने के बाद युवाओं से जुड़ी तमाम समस्याओं को अविलंब सुधार कर लिया जाएगा । विकास टंडन ने युवाओं के साथ मिलकर केंद्र सरकार से पुणे मांग रखी है की युवा आयोग का गठन हो एवं युवाओं की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि देश का भविष्य सुधारने में युवाओं की अग्रणी भूमिका हो सके सस किसानों से जुड़ी समस्याओं के मामले में रितेश कुमार सिंह ने सरकार को किसानों की हर समस्याओं के मामले में अवगत कराने का लोगों को आश्वासन दिलाया सस देश में युवा और किसान एक ऐसी जाती हैं जिनमें सारी जातियां समाहित हैं और हर जाति धर्म और संप्रदाय की लड़ाई से ऊपर उठकर हर सरकार को इन दोनों जातियों के ऊपर विशेष ध्यान देना चाहिए सस हम एनडीए गठबंधन के सदस्य होने के नाते यह दावा करते हैं कि विगत 4 वर्षों में केंद्र की सरकार ने जो देश को आगे ले जाने का काम किया है आजादी के बाद से किसी भी सरकार ने इतने महत्वपूर्ण काम नहीं किए हैं। विकास टंडन ने आगामी लोकसभा चुनाव तक लोगों को केंद्र सरकार की चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी देने का जन जन तक पहुंच कर बताने का जो कदम उठाया है वाच एनडीए गठबंधन की तरफ से अति सराहनीय है।