
बिहार ब्रेकिंग

माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर देश के सभी राज्यों के राजधानी में जय भीम पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पटना, बिहार में भी जय भीम पदयात्रा का आयोजन दिनांक 13.04.2025 को किया जा रहा है, जिसमें 10,000 युवा प्रतिभागी 3.5 किमी की दूरी तय करेंगे। उक्त पदयात्रा गाँधी मैदान, गेट नं 7 से प्रारम्भ होकर पटना उच्च न्यायालय के समीप स्थित अम्बेडकर जी के प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगा।
विदित हो कि उक्त कार्यक्रम में डॉ मनसुख मांडविया, मंत्री, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में एवं साम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, रविशंकर प्रसाद, सांसद, पटना साहिब, नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार, सुरेन्द्र मेहता, मंत्री, खेल विभाग, बिहार सरकार एवं विधायकगण सहित अन्य महानुभाव शामिल होंगे।
सभी प्रतिभागी मुख्य कार्यक्रम स्थल गाँधी मैदान में प्रातः 07 बजे एकत्रित होंगे तथा मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को सम्बोधन के पश्चात हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभारम्भ करेंगे। पदयात्रा के दौरान दो स्थलों (जे पी गोलम्बर, गाँधी मैदान तथा विद्युत भवन, बेली रोड) पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। साथ ही, यात्रा के दौरान भारत माता, अम्बेडकर के प्प्रतिरूप तथा सांस्कृतिक टोली एवं माई भारत बालांटियर माननीय मंत्री जी के साथ पदयात्रा में साथ रहेंगे।
पदयात्रा का रूट निम्न प्रकार है: पदयात्रा रूटः गाँधी मैदान गेट नं 7 से प्रारम्भ – जे पी गोलम्बर – फ्रेजर रोड – एस पी वर्मा रोड – डाक बांगला चौराहा – इनकम टैक्स चौराहा – विधुत भवन – उच्च न्यायालय (डॉ वी आर अम्बेडकर की प्रतिमा तक) पदयात्रा की समाप्ति उच्च न्यायालय, पटना के समीप अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल की सफाई तथा मंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण की जाएगी। साथ ही, एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत मंत्री द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इसके उपरांत ललित नारायण मिश्रा प्रबंधन संस्थान, पटना के सभागार में 02 बजे से 04 बजे अपराह्न तक मंत्री युवा क्लबों के स्वंयसेवकों से वार्ता करेंगें।