
बिहार ब्रेकिंगः गुजरात में बिहार और यूपी के रहने वाले लोगों के साथ जो हुआ है उससे देश की सियासत में भी कम उबाल नहीं है। सिर्फ गुजरात हीं नहीं इस घटना से पूरे देश में हलचल है। गुजरात में बिहारियों पर हमले के लिए लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुजरात के सीएम विजय रूपानी को जिम्मेवार ठहराया है। तेजस्वी
यादव ने उनके एक बयान का हवाला देते हुए लिखा कि ‘25 सितम्बर को नरेन्द्र मोदी के कहने से गुजरात के सीएम रूपाणी ने बयान दिया था कि गुजरात के उद्याोगों में गुजरातियों को 80 फीसदी आरक्षण देंगे। बाकियों को गुजरात छोड़ना होगा। रूपाणी हीं सारे फसाद की जड़ हैं। उनके कहने से हीं उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट हो रही है। वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि ‘अमित शाह और नरेन्द्र मोदी जैसे गुजरातियों को यूपी-बिहार ने 100 से अधिक सांसद दिए। अब मोदी जी अपने चेलों से हमारे राज्यवासियों को पिटवा रहे हैं और अपने गुजरातियों के लिए 80 प्रतिशत आरक्षण की बात कर रहे हैं। मोदी जी, वोट हमारा और राज गुजरातियों का। ये नहीं चलेगा।’
क्या है पूरा मामला
गुजरात के साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची से बलात्कार के बाद वहां के माहौल में जो तब्दीली आयी उसने पूरे देश के राजनीतिक तापमान को गर्म कर दिया है। इस घटना के बाद वहां का माहौल बिगड़ा। यूपी-बिहार और मध्य प्रदेश के लोगों पर हमले किये जाने लगे। नतीजा यह है कि दूसरे राज्यों से आए लोग अपने परिवार के साथ पलायन को मजबूर है। बलात्कार के आरोप में पुलिस ने बिहार के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने यूपी-बिहार के लोगों को अपना निशाना बनाया है।
