असदुर रहमान-विशेष संवाददाता/कटिहारः नेपाल की तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिस से कटिहार के महानन्दा नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि जारी है ,और महानन्दा खतरे के निशान को पार कर गई है ,जिससे कटिहार के प्राणपुर उत्तरी लालगंज के लोग लगातार जलस्तर की वृद्धि से दहशत में है और घरों को छोर पटरियों पर शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं ,लेकिन कहीं भी बाढ़ निरोधक कार्य नहीं चल रहा है जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ नियंत्रण या कटाव निरोधी कार्य को लेकर सरकार और प्रशासन चाहे जितना भी दावा कर ले ग्राउंड जीरो की रियलिटी रिपोर्ट कुछ और ही सच बयां कर रही है। तस्वीरें कटिहार के प्राणपुर विधानसभा के उत्तरी लाल गंज भगत टोला की है जहां इस बार भी महानंदा अपने महाप्रलय के रूप दिखाने के लिए अभी से ही आतुर है, लोग दहशत से गांव खाली कर चुके हैं, मगर कुछ लोग ऐसे भी है जो किसी कारण से अब तक अपने गांव नहीं छोड़ पाए हैं उनका हर पल दहशत के साये में कट रहा है, इन लोगो के माने तो पिछले साल बाढ़ और कटाव के बाद अधिकारी आए तो थे लिख कर भी ले गए थे मगर एक साल बीतने को है न तो फिर अधिकारी आए और न ही बांध और बाढ़ नियंत्रण पर कोई काम हुआ,अब तो उम्मीद ऊपरवाला से ही है कि कम से कम इस बार उनकी आशियाना बच जाए और जिंदगी महफूज रह जाए।