
बिहार ब्रेकिंग

बिहार की महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की थी लेकिन अब महिलाएं भी अवैध शराब कारोबार में लीन देखी जा रही हैं। राज्य में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार काफी फल फूल रहा है और ऐसे में पुलिस की लिए अवैध शराब तस्करी बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। हालांकि बिहार पुलिस और बिहार मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इस बीच होली पर्व को लेकर पूरे राज्य में अवैध शराब कारोबार में काफी वृद्धि देखी जा रही है।
मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम लगातार मुस्तैदी से काम कर रही है और अब तक कई लीटर शराब जब्त कर चुकी है। इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड से चार महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महिलाएं यूपी से शराब की तस्करी कर ट्रेन से लाई थी और उसे होली में खपाने की तैयारी में थी। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नगर थाना के सरैयागंज टावर चौक की उर्मिला देवी, सारण जिला के पटोरी थाना के लोदीपुर धीर गांव की रंजू देवी, मकेर थाना के मूराही घाट की प्रतिमा देवी, समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना के शिवरा निवासी रंगीला देवी के रूप में की गई। चारों के पास से 18 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।