
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

होली और रमजान का शुक्रवार एक ही दिन होने की वजह से पूरे देश में राजनीति तेज है वहीं दूसरी तरफ सभी राज्यों की पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बिहार पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। बुधवार की रात राजधानी पटना की सड़कों पर पुलिस ने फ्लैगमार्च किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि होली और रमजान के जुम्मे के दौरान किसी भी तरह से हुड़दंग करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पटना पुलिस ने बुधवार की रात फ्लैगमार्च कर यह मैसेज देने की कोशिश की है कि लॉ एंड ऑर्डर से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में टाऊन एएसपी दीक्षा ने बताया कि पटना पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। किसी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर हमारी टीम तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करेगी, इसके साथ ही शहर में होली को लेकर अवैध शराब और होली में हुड़दंग मचाने वालों को लेकर विशेष अभियान शुरु की गई है।