बिहार डेस्क-रविशंकर-बाढ़
घोसवारी थाना के एनएच 82 के ऊपर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इस जाम का मुख्य कारण घोसवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे अवैध बालू का कारोबार है। इस अवैध बालू के कारोबार के कारण सड़क के दोनों किनारों पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का जखीरा लगा रहता है, और इस तरह से लगा रहता है कि एक ऑटो भी ना निकल सके।
घोसवारी थाना अध्यक्ष ने कई बार कई वाहनों का चालान काटा परंतु यह व्यापारी इतने ढीठ हैं कि मानने को तैयार नहीं होते हैं। और आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है लोग लगातार थाने में जाकर शिकायत करते हैं पुलिस को आता देख चालक ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े होते हैं और पुलिस के जाते ही फिर से वही काम शुरू हो जाता है। इससे ना सिर्फ घोषबड़ी थाना क्षेत्र की जनता बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग 82 से गुजरने वाली हर एक वाहन और हर एक यात्री भारी परेशानी से जूझ रहे हैं।