बिहार ब्रेकिंगः अंग्रेजी अखबार के पत्रकार को फोन कर धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले इस शख्स ने एक प्रतिष्ठित अग्रेजी अखबार के पत्रकार अमित भेलारी को फोन पर गोली मार देने की धमकी दी थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पूछताछ के बाद धमकी देने वाले शख्स को जेल भेज दिया है। पटना पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अनिकेत नारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर राम शंकर और उनकी टीम ने अनिकेत को रूपसपुर थाना के गोला रोड इलाके से पकड़ा है। अनिकेत मूल रूप से नेपाल का रहनेवाला है लेकिन वर्तमान में वो रूपसपुर थाना के गांधी नगर कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने उसके पास से वो मोबाइल भी बरामद कर ली है, जिससे उसने पत्रकार को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिसिया पूछताछ में अनिकेत ने खुद को बाउंसर बताया है। साथ ही इसने बताया कि पत्रकार अमित भेलारी का नंबर उसने उनके फेसबुक प्रोफाइल से निकाला था। उसका कहना है कि वो अमित की लिखी एक रिपोर्ट से नाराज था, जिसके कारण उसने उसे धमकी दी। उसने आरजेडी या फिर किसी अन्य राजनीतिक दल से जुड़े होने से इंकार किया है