बिहार ब्रेकिंगः सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। इसबार उनके निशाने पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आ गये हैं।बिहार के मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देश के कानून मंत्री पर निशाना साधा है। पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनौती देते हुए कहा है कि “मंत्री जी आपकी अपनी कोई राजनीतिक जमीन नहीं है तो चापलूसी के सहारे अपनी सियासी हैसियत बरकरार रखने के लिए किसानों के पीठ में झूठ का छुरा क्यों घोंप रहे हैं? 866 रु में आप एक क्विंटल गेंहू उपजा सकते हैं तो मैं आपको 866000रु देता हूं, 1000 क्विंटल गेंहू उपजाकर दीजिये”।इस से पहले पप्पू ने अपने ट्वीट में सवाल पूछा था भूमिहीन किसान को एक कट्ठे भूमि के लिए कितना किराया(पट्टा) देना होता है मंत्री जी जानते हैं? गेंहू की बुवाई से पहले खेत की कितनी बार जुताई, कितना बीज, उर्वरक, कीटनाशक का कितना उपयोग किया जाता है पता है? बुवाई के बाद कितने बार पटवन, निकाई-गुड़ाई,यूरिया का उपयोग और कटाई का व्यय पता है? गौरतलब है कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किसानों के आंदोलन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2018-19 वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर इसे 1,840 रुपये प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।