बिहार डेस्क-रविशंकर
बीती रात पंडारक से चोरी कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को तीन बदमाशों के साथ हाथीदह थाना ने धर दबोचा, ज्योही पंडारक थाना ने मोकामा और हाथीदह थाना को इसकी सूचना दी, दोनो थाना अलर्ट हो गए और सड़क पर नाकेबंदी लगा दी। मोकामा थाना जबतक सड़क पर आई तबतक ये सारे बदमाश ट्रैक्टर लेकर हाथीदह पहुँच चुके थे। जहां थानाअध्यक्ष अविनाश कुमार और विजय शर्मा दल बल के साथ पहले से मौजूद थे। पुलिस को देखते ही बदमाश ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे। जिसे खदेड़कर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार शख्स के पास एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। दरअसल ये एक अंतरजिला गिरोह है जो पटना और आसपास के जिलों से वाहनों की चोरी कर वैशाली जिले के अशोक यादव नामक शातिर अपराधी को डिलीवरी देता था। और अशोक यादव अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी के वाहन को ठिकाने लगाता था।
ट्रैक्टर लेकर भाग रहे तीनो बदमाशों की निशानदेही पर इस गिरोह के सरगना अशोक यादव तक पुलिस पहुँच पाई। इसके साथ ही कुल मिलाकर सात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, और मामले का उद्भेदन हो पाया। वहीं पुलिस के अनुसार सभी का आपराधिक इतिहास रहा है और विभिन्न थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी पर लोग जहां पुलिस को बधाई दे रहे हैं, वहीं नई अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी लिपि सिंह के आते ही उनके कार्यशैली की भी प्रशंसा हो रही है।