बिहार ब्रेकिंगः हाईलेवल मीटिंग में अब सरकारी अधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जा पाएंगा। सरकार ऐसा मानती है कि इससे बैठक में बाधा उत्पन्न होती है, अधिकारी अपने फोन में कई बार व्यस्त नजर आते हैं। अब सरकार ने आदेश जारी किया है कि हाईलेवल मीटिंग में सरकारी अधिकारी फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक सरकार ने आदेश जारी कर दिया है कि अधिकारी हाई लेव मीटिंग के दौरान मोबाइल फोन को लेकर न आए।मुख्यमंत्री और मंत्री के अलावा मुख्य सचिव और विकास आयुक्त के स्तर पर होने वाली बैठकों में अधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। बिहार सरकार ने हाई लेवल मीटिंग के दौरान किसी भी अधिकारी के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने इस संबंध में गुरुवार को डीजीपी, विकास आयुक्त के साथ ही सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि प्रायरू उच्चस्तरीय बैठकों में भाग लेनेवाले अधिकारी कई दफे मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं, जिससे बैठक में बाधा उत्पन्न होती है। इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है कि वरीय स्तर यानी मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, मुख्य सचिव और विकास आयुक्त समेत अन्य बड़ी बैठकों में अधिकारियों के मोबाइल फोन रखने पर रोक रहेगी। अधिकारी कार्यालय या सभाकक्ष जहां बैठक होगी, वहां फोन लेकर नहीं जा सकते।