
बिहार ब्रेकिंग

पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में कष्ठा स्टेशन पर इंटर लॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है।
दिनांक 12.02.25 एवं 14.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी- नई दिल्ली एक्सप्रेस को गया स्टेशन पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 17.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी- नई दिल्ली एक्सप्रेस को गोमोह गया खंड में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 18.02.25 ,19.02.25 एवं 20.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी- नई दिल्ली एक्सप्रेस को गया स्टेशन पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 12.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 08418 पुरी- कुंभ स्पेशल को पंडित दीन दयाल उपाध्याय- डेहरी ऑन सोन खंड में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 15.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03031 हावड़ा- भिण्ड स्पेशल मानपुर स्टेशन पर 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल धनबाद- गया खंड में 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल- वाराणसी मेमू धनबाद- गया खंड में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 19.02.25 ,20.02.25 एवं 21.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी- आसनसोल मेमू पंडित दीन दयाल उपाध्याय- परैया स्टेशन के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 22.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी- आसनसोल मेमू पंडित दीन दयाल उपाध्याय- परैया स्टेशन के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 18.02.25 ,19.02.25 एवं 20.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिली- पुरी एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय- अनुग्रह नारायण रोड के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 21.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिली- पुरी एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय- अनुग्रह नारायण रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13305 धनबाद- सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया स्टेशन पर किया जाएगा।
दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13306 सासाराम- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारम्भ गया स्टेशन से किया जाएगा।