
बिहार ब्रेकिंग

बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत, सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में 27 जनवरी 2025 को राज्य अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार लघु उद्यमी योजना की प्रगति और कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 23 फरवरी 2024 को आयोजित राज्य अनुश्रवण समिति की बैठक में कम्प्यूटराइज्ड रेण्डमाइजेशन से 40099 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया और 19901 को कागजात की कमी के कारण रद्द किया गया।
विभाग द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत चयनित 40099 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में प्रति लाभुक ₹50,000 की राशि का भुगतान किया गया है यानि कुल 200.49 करोड़ रुपए की भुगतान चयनित लाभूकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के माध्यम से कराया जा रहा है। प्रथम किश्त प्राप्त 40,099 लाभूकों में से 33,350 लाभूकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है, शेष लाभूकों का प्रशिक्षण प्रक्रियाधीन है। कुल 40,099 लाभूकों में से 9089 लाभूकों को द्वितीय किस्त (प्रति लाभुक एक लाख रुपए की दर से) कुल 90 करोड़ 89 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। अन्य लाभूकों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जाँच किया जा रहा है।
बिहार लघु उद्यमी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विभाग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (sop) तैयार किया गया है जिसका अनुमोदन राज्य अनुश्रवण समिति द्वारा किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 50,000 नए लाभुक एवं विगत वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के विरुद्ध रिक्त रह गए 9901 लाभूकों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार चयन करने की स्वीकृति दी गई। लक्ष्य के विरुद्ध 20% की प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी।