बिहार ब्रेकिंगः खबर बड़ी अजीब है। माल की कीमत करोड़ो में है लेकिन लेने वाला कोई नहीं। मामला जीएसटी चोरी का है। जानकारी के मुताबिक पटना के दानापुर स्टेशन के यार्ड में 25 सितंबर से सामान ढोने वाली ट्रेनों की 11 बोगियां लावारिस हालत में खड़ी हैं। इनमें बंद सामान का भी क्लेम करने वाला कोई नहीं है। केंद्रीय जीएसटी के इंटेलिजेंस विंग को इन 11 बोगियों में लदे सामान की जानकारी मिली, तो टीम पहली बार छानबीन करने 25 सितंबर को ही दानापुर स्टेशन पर पहुंची। जांच में पता चला कि किसी माल का नाम, पता सही नहीं है और न ही इनका कोई बिल्टी ही ठीक है।इससे सीधे तौर पर जीएसटी चोरी का मामला यह नजर आया। इसके बाद जीएसटी अधिकारियों ने इससे संबंधित लोगों या व्यापारियों का पता लगाना शुरू किया, तो पता चला कि ये सभी माल नई दिल्ली से मंगवाये गये हैं और इसे एक नहीं अनेक व्यापारियों ने मिलकर मंगवाया है। इसके बाद विभाग ने इसकी सूचना फैलायी कि किसी के पास टैक्स से संबंधित कोई कागज हो, तो आकर माल ले जाये। इसके बाद भी कोई क्लेम करने नहीं आया। अंत में आठ दिन बाद तीन अक्टूबर को ट्रेन की एक बोगी को खोला गया। इसमें लोकल इलेक्ट्रानिक्स के आयटम और रेडीमेट गार्मेंट भरे हुए हैं।इसके बाद क्रमवार तरीके से अन्य बोगियों को भी खोला जायेगा। एक आंकलन के मुताबिक इन सभी बोगियों में 15 से 20 करोड़ का माल बंद है। अधिकांश सामान को बिना टैक्स दिये ही यहां पार्सल के जरिये भेज दिया गया था और इसे स्थानीय सेटिंग की बदौलत कोई व्यक्ति आकर ले जाता। परंतु इससे पहले ही जीएसटी अधिकारियों को सूचना मिल गयी और इन सभी बोगी को जब्त कर लिया।