बिहार ब्रेकिंगः एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण सेना लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध कर रही है। अश्विनी चैबे, सुशील कुमार मोदी, रामकृपाल यादव सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता सवर्ण सेना के विरोध का निशाना बन चुके हैं। इस फेहरिस्त में अब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी जुड़ गया है। स्मृति ईरानी आज से बिहार दौरे पर हैं। उन्हें गोपालगंज में युवा संकल्प सम्मेलन में हिस्सा लेने जाना है लेकिन उनके गोपालगंज पहुंचने से पहले हीं उनके पोस्टर पर कालिख पुत गयी। जानकारी के मुताबिक पूरे शहर में युवा संकल्प सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर पोस्टर लगाए गए थे. लेकिन एससी एसटी एक्ट का विरोध कर रहे है सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में स्मृति ईरानी के पोस्टर पर कालिख पोत दिया है. बताया जाता है कि बीजेपी के नेत सवर्ण सेना के निशाने पर हैं. एससी एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण सेना लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, अश्विनी चैबे सरीखे बड़े नेताओं को सवर्ण सेना का विरोध झेलना पड़ चुका है. खबर के मुताबिक कंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पोस्टर पर कालिख पोतने की खबर जैसे ही फैली बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर से पोस्टर हटाना शुरू कर दिया.इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चैबे, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव सहित कई अन्य नेताओं का भी सवर्ण सेना ने विरोध किया है।