
बिहार ब्रेकिंग

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय लखीसराय के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र शिवम् और उनके कोफॉउंडर्स अंकित सिंह एवं योगेश कुमार झा को बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना बिहार स्टार्टअप पॉलिसी – 2022 के तहत 10 लाख के सीड फण्ड के लिए चयन हुआ है। इस उपलब्धि से न केवल कॉलेज का नाम रोशन हुआ है, बल्कि युवा उद्यमियों को प्रेरणा भी मिली है।
कॉलेज का स्टार्टअप सेल निरंतर छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित करता रहा है। इस तरह की उपलब्धियां न केवल छात्रों के मनोबल को बढ़ाती हैं. बल्कि संस्थान को भी गौरवान्वित करती हैं। इस संदर्भ में उद्योग विभाग, बिहार सरकार ने उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने हेतु राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज एवं अन्य प्रमुख संस्थानों में स्टार्टअप सेल का गठन किया है। इसके अलावा योजना के अंतर्गत आवश्यकता पड़ने पर उद्यमियों को प्रशिक्षण एवं अन्य क्षेत्र में भी मदद की जाएगी।