
बिहार ब्रेकिंग

बिहार भाजपा के वरीय नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दीपांकर भट्टाचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका बयान बिहार को कलंकित करने वाला है।दीपांकर का बयान कहीं से भी राजनीतिक नहीं है और ना ही नेता विपक्ष की तरह का बयान कहा जा सकता है। बल्कि यह बयान बिहार के प्रति घृणा फैलाने वाला, कुत्सित मानसिकता,बीमार मानसिकता वाला बयान है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बारे में कटाक्ष करना छोटी मुंह बड़ी बात है। आज पूरे देश में सभी राज्यों से बेहतर और उत्तम प्रदेश की ओर उत्तर प्रदेश अग्रसर है।
बिहार की एनडीए सरकार नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है और विकसित बिहार के सपना को पूरा कर रहा है। दीपांकर भट्टाचार्य चीन के गोद में खेलने वाले, घटिया सोच वाले, दिवालिया मानसिकता के व्यक्ति हैं, उनका बयान निंदनीय है। चीनी एजेंट वाला बयान है।मैं इस बयान की घोर निंदा करता हूँ।